Actor Naseeruddin Shah has been admitted to the hospital due to pneumonia. His manager says that medicines are affecting him. He is under the care of doctors for the last two days. A patch was found in Naseeruddin Shah's lungs, after which he was immediately admitted to the hospital. He is accompanied by his wife Ratna Pathak and children.
ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके मैनेजर का कहना है कि उन पर दवाएं असर कर रही हैं। वह बीते दो दिनों से डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। नसीरुद्दीन शाह के फेफड़ों में पैच पाया गया था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी पत्नी रत्ना पाठक और बच्चे उनके साथ हैं।
#Naseeruddinshah